उत्तर प्रदेश बांदा: लॉकडाउन में भुखमरी की कगार पर आ रहे गरीब, नही पहुच रहा राशन और खाना: बाँदा के तिंदवारी कस्बा में कई सालों से पछाई लोहार रह में रहे हैं लोगों का कहना है कि हमको टाउन एरिया की तरफ से कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है ना तो हमारे रहने की जगह है ना तो हमारे पास सरकारी लाभ है अगर हमारा इस तरह का धंधा ठप हो जाएगा तो हम भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे इनके खाली एक यही धंधा है जो इन्हें लोहा का काम करते हैं खुरपी हंसी बना कर भेजते हैं अब यह बेचकर तभी इनके पास पैसे होते हैं तभी लोगों का घर खर्चा चलता है इस मामले में तिदवारी चेयरमैन भूरेलाल का कहना है कि इनके पास राशन कार्ड बना हुआ है और इनका इस बार फ्री राशन दिलाया जाएगा अगर भूखे हैं तो वहां तिदवारी में जो भोजन बन रहा है जो लोग हैं उनके लिए बनाया जा रहा है अभी भूखे हैं तो शाम सुबह जा सकते हैं खाने का भोजन ला सकते हैं एक यही व्यस्यथा हो सकता है इसके अलावा कोई लाभ नहीं मिल सकता है तिंदवारी के चेयरमैन मुन्नी देवी का पति भूरेलाल से फोन पर की गई बातचीत उनके पास राशन कार्ड बना है वही लाभ इन लोगों को मिलता है और तिदवारी में इनके पास कोई किसी तरह का ग्रुप नहीं है इसलिए इनका और लाभ नहीं मिल सकता है अगर भूखे हो तो शाम सुबह भोजन बनता है वहां से यह लोग अपने अपने लिए भोजन ला सकते हैं यही व्यवस्था हो सकती है और कई व्यवस्था नहीं है