खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा: खुले में घूम रहे अन्ना जानवरों से परेशान लोगों ने दिया ज्ञापन

बाँदा: खुले में घूम रहे अन्ना जानवरों से परेशान लोगों ने दिया ज्ञापन

जिला बांदा ब्लाक जसपुरा गांव सिधन काला यहां के लोग का आरोप है कि ढाई सौ अन्ना जानवर घूम रहा है और इनकी कोई व्यवस्था नहीं कराई जा रही है शासन द्वारा मीटिंग चलाई जा रही है कि गौशाला बनवाए जाएंगे 2 साल से मीटिंग गांव-गांव अभियान चलाया जा रहा है कि गौशाला बनवाए जाएंगे उसी में जानवर सुरक्षा रहेंगे अगर किसान जानवर बांध है तो उनके लिए ₹30 रोज मिलेगा वह भी नहीं मिल पा रहा है लोग खुद के व्यवस्था करके अन्य जानवरों को एक जगह तारबंदी करके बंद करे हैं खाने-पीने का भूसा चारा की व्यवस्था करते हैं इसलिए लोग आज पैलानी तहसील एसडीम को ज्ञापन देकर जानवर की सुरक्षा के लिए मांग की है कि शासन द्वारा व्यवस्था की जाए जानवरों के लिए जब करोड़ रुपिया आता है उसमें भी घोटाला किया जाता है शासन द्वारा कमी हैं आप देखते हैं इसमें किस तरह की शासन द्वारा व्यवस्था की जाएगी अगर किसान व्यवस्था नहीं की जाएगी तो किसान की फसल चौपट हो रही है ना जानवरों से परेशान होकर मर भूखी की कगार पर जूझ रहा है