बांदा जिले के ब्लॉक कमासिन गाँव मऊ से सैकड़ों महिलाओं और पुरुष 1 सितंबर को जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 40 साल से वह आवास की मांग कर रहे हैं पर आज तक उन्हें आवास नहीं दिया गया है। उन्हें किसी तरह की सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है।
लोगों की मांग है कि उनके घरों की जांच कराई जाए और जो आवास के पात्र हैं उन्हें आवास दिलाया जाए। लोगों का कहना है कि, ‘हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तो हम मुख्यमंत्री तक जाएंगे और आवास की मांग करेंगे। जबकि हमारा पात्र सूची में नाम है और हम अनुसूचित जाति के हैं। आवास के पाने के योग्य भी हैं। हम मजबूरी में आवास के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।’
लोगों ने कई बार बबेरू तहसील में ज्ञापन भी दिया लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। न ही कोई कार्यवाही की गयी।
इस मामले में उप जिलाधिकारी सुरजीत सिंह ने जांच के बाद आवास देने का दिया आश्वाशन।
ये भी देखें :
टीकमगढ़: आवास न मिलने से परेशान आदिवासी परिवार, कब मिलेगा योजनाओं का लाभ?