जिला बांदा ब्लॉक नरैनी ग्राम पंचायत जमवारा, सकारिहा पुरवा| यहां के लोगों का आरोप है कि उनके पुरवा में लगभग प्रधानमंत्री आवास 13 बने हैं जिनकी अभी तक तीसरी किस्त नहीं आई है तीसरी किस्त ना आने से वह काफी परेशान हैं और कई लोगों के तो आवास अधूरे भी पढ़े हुए हैं इस को लेकर कई बार लोगों ने शिकायत भी की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
लोगों का कहना है कि दो किस्तों मैं उनका ₹100000 आ गया है जिसमें 10000 तो प्रधान ने ही ले लिए थे 90000 में उन्होंने आवास बनवाया है कुछ घर से लगाया है जिन्होंने घर से लगाकर बनवा लिया है उनके तो कंप्लीट हो गए हैं लेकिन जिनके पास घर से लगाने का पैसा नहीं था उनके अभी भी पढ़े हुए हैं तीसरी किस्त में आवास का शेष बचा पैसा और मजदूरी आनी थी लेकिन अभी तक नहीं आई है अगर वह पैसा आ जाए तो उनके आवास भी पूरे हो जाएं।
इस मामले को लेकर जमवारा सचिव रमेशचंद्र कुशवाहा का कहना है कि वहां के आवासों की जियो टैकिंग हो गई है और आवास बन भी चुके हैं जिन लोगों के आवास अधूरे हैं उनकी तीसरी किस्त अभी नहीं आएगी क्योंकि छत पढ़ने के बाद तीसरी किस्त आने का नियम है लेकिन जिनके पूरे हो गए हैं उनका जल्द ही पैसा आ जाएगा।
इस मामले में बीडीओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि इस बारे हमे संज्ञान में नहीं थाl कुछ लोग आये थे तो उनकी समस्या हल कर दी गई थीl जब दूसरी क़िस्त मिल जाती है उसी के उपरान्त में तीसरी क़िस्त दी जाती है l इसके लिए जियो टैंकिंग कराई जाती है l पहला क़िस्त के लिए अलग और दूसरा क़िस्त के लिए अलग से दूसरा क़िस्त का काम कर लेते है तब तीसरा क़िस्त उन्हें मिल जाती है l अब जिनका अधूरा वो दूसरे क़िस्त का पैसा जब तक इस्तेमाल नहीं कर देंगे तब तक नहीं आएगा तीसरी क़िस्त l जिन -जिन लोगों ने इस्तेमाल कर लिया है उन्हें दे दिया गया है काफी लोगों के पैसे पहुंच गया है कुछ बाकी है उन्हें भी जांच करा कर दी जायगे नियम के अनुसार l 3096 टोटल आवास आये थे जिसमे से अभी तक एक हजार 80 आवास पूरे बन गए है l बाकी शेष आवासों की प्रक्रिया चालू है।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।