खबर लहरिया कोरोना वायरस बांदा: कालिंजर न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं नहीं, लोगों का आरोप

बांदा: कालिंजर न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं नहीं, लोगों का आरोप

जिला बांदा ब्लॉक नरैनी अंतर्गत आने वाले कालिंजर कस्बे में न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है लेकिन वहां के लोगों का आरोप है कि वहां पर किसी तरह की व्यवस्थाएं नहीं है और ना ही वह अस्पताल बराबर खुलता है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है| लोगों का कहना है कि इस समय कोरोना महामारी का दौर चल रहा है हर घर में लोग बीमार पड़े हुए लेकिन उन्हें किसी भी तरह की उस अस्पताल में व्यवस्था नहीं मिल पा रही है जब भी लोग जाते हैं तो ज्यादातर अस्पताल में ताला पड़ा होता है तो वापस लौट कर चले आते हैं अगर खुला भी होता है तो वहां ना बेड की व्यवस्था है और ना ही दवाइयां मिल पाती है और ना ही एंबुलेंस है जिससे बहुत दिक्कत होती है|

इस मामले को लेकर नरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉक्टर देव तिवारी का कहना है कि वहां डिलीवरी की व्यवस्था तो नहीं है लेकिन अस्पताल रोज खुलता है और अगर ऐसा कुछ मामला है जा कर देखेंगे|

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।