बाँदा के जसपुरा की रहने वाली मीरा देवी का आरोप है कि वो पिछले कई सालों से आवास का फॉर्म भर रही हैं, लेकिन उन्हें अब तक आवास का लाभ नहीं मिला है। जब जब उन्होंने प्रधान से आवास की मांग करी तो प्रधान 10 हज़ार तक की नगद रकम मांगता है। मज़दूरी से घर चलाने वाली मीरा के पास इतनी बड़ी रकम अदा करने के पैसे नहीं हैं।
ये भी देखें – 14 साल की उम्र में बनीं दूध विक्रेता – कोशिश से कामयाबी तक
कई बार मीरा ने विभाग जाकर भी आवास की मांग की लेकिन वहां से भी कोई फायदा नहीं हुआ। मीरा का कहना है कि बारिश के मौसम में झोपड़ी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।
ये भी देखें – समस्तीपुर : टेक्नोलॉजी ने किया व्यापार चौपट
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’