जिला बांदा। नरैनी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गोखरी गांव के रोहित तिवारी का आरोप है कि उन्होंने अपनी बहन की शादी 2012 में महोबा जिले के अंतर्गत आने वाले चरखारी कस्बे के धनुषधारी मोहल्ले में अवधेश के साथ की थी। रोहित के अनुसार शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में चार पहिया गाड़ी की मांग को लेकर बहन को बराबर प्रताड़ित करते थे। यह बात बहन बताती थी लेकिन वह गरीब परिवार से है इसलिए ससुराल वालों की गाड़ी की मांग पूरी नहीं कर पाया और बहन को ही समझा-बुझाकर शांत कराता रहा क्योंकि मायके में एक भाई और मां है। घर की स्थिति भी अच्छी नहीं है कि वह गाड़ी दे सके। इसलिए उसकी बहन को 13 फरवरी 2023 को मौत की नींद सुला दिया गया।
ये भी देखें – बांदा : दहेज को लेकर ससुराल वालों पर लगा बहु की हत्या का आरोप
घटना की सूचना मिलते ही वह परिवार सहित पहुंचे तो देखा कि ससुराल में घर पर लाश नहीं है। जब अस्पताल गए तो अस्पताल में लाश लावारिस की तरह पड़ी हुई थी। रोता-बिलखता परिवार अब बराबर न्याय की मांग करता आ रहा है। वह बताते हैं कि घटना 13 फरवरी कि है तब से वह बराबर कार्यवाही की मांग के लिए थाने से लेकर डीआईजी तक दौड़े तब जाकर 19 तारीख को रात 12:00 बजे पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गयी लेकिन गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई। उनको लगता है कि पुलिस पैसे पा गई है इसलिए कोई कार्यवाही नहीं कर रही क्योंकि उनके पास ना तो पैसा है और ना ही पावर। ससुराल वालों के पास पैसा और पावर दोनों है और अब वह समझौते का दबाव भी बना रहे हैं पर उसे समझौता नहीं न्याय चाहिए जिस तरह से उसकी बहन की जान ली गई है।
अजय कुमार अग्रवाल क्षेत्रीय अधिकारी थाना चरखारी ने ऑफ कैमरा बताया कि 19 / 2023 क्राइम संख्या 36 /22 धारा 498ए 504, 506, 302 आईपीसी एक्ट 3/4 डीपी एक्ट के तहत पति अवधेश सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। तथ्य जुटाये जा रहे हैं उस आधार पर कार्यवाई की जाएगी।
ये भी देखें – दहेज़ के लिए ली जान या आत्महत्या का मामला? जानिए जासूस या जर्नलिस्ट में
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’