मृतिका के पिता भगवान दास बताते हैं कि आये दिन झगड़ा होता था और उनको शक है कि उनकी बेटी को मारा गया है।
बांदा जिले के अंतर्गत आने वाले नरैनी कस्बे में महिला द्वारा डाई पीकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना 11 अक्टूबर की है व मृतिका का नाम विनीता बताया गया है। पुलिस द्वारा मामले का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें – ‘मुझे नहीं लगता मैं वापस इंफाल जा पाउंगी’- मणिपुर हिंसा
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
मृतिका के पति रामकरण ने बताया कि विनीता उनकी दूसरी पत्नी थी। उनकी शादी को लगभग 15 साल हो गए। उसके एक बच्चा भी है। पहली पत्नी से एक बच्चा था। दूसरा बच्चा जब पेट में था तो डिलीवरी के समय पत्नी और बच्चा दोनों खत्म हो गये थे।
उनका कहना है कि बच्चों के विवाद में विनीता ने डाई पी है। वह उस समय घर में नहीं थे, दुकान में थे। जब उनका बेटा घर खाना लेने गया तो देखा की वह बोल नहीं रही है। वह उसे तत्काल अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर स्वाति मिश्रा ने बताया कि 11:30 बजे महिला को अस्पताल लाया गया था। बॉडी पूरी ठंडी पड़ी हुई थी। वहीं से मृत शरीर आया था।
पिता ने हत्या का लगाया आरोप
मृतिका के पिता भगवान दास बताते हैं कि आये दिन झगड़ा होता था और उनको शक है कि उनकी बेटी को मारा गया है।
पीएम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्यवाही
नरैनी कोतवाली के एसओ अरविंद सिंह गौर का कहना है कि मायके वाले तो काफी हंगामा मचा रहे थे लेकिन उन्होंने उनको शांत कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भर के भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो निकलेगा उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
इस खबर की रिपोर्टिंग व लेख गीता देवी द्वारा किया गया है। संपादन संध्या द्वारा किया गया है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’