जिला बांदा। नरैनी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले खलारी ग्राम पंचायत के मजरा मखनपुर में 16 जून 2022 को चुनावी रंजिश का मामला सामने आया है। गाँव के जयनारायण और उसकी पत्नी का आरोप है कि उनके साथ चुनावी रंजिश को लेकर गांव के प्रधान श्याम शरण ने मारपीट की है। साथ ही गाँव के प्रधान ने उसकी पत्नी के साथ अभद्रता भी की है। वह न्याय के लिए विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई।
ये भी देखें – महोबा: 10वीं कक्षा में ‘फर्स्ट क्लास’ से पास हुईं आशना जहां
उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान द्वारा उन्हें कई बार परेशान किया जा चुका है। जयनारायण ने बताया कि जब वह 16 जून को घर जा रहे थे तभी उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी। जब उसकी पत्नी बचाव में उतरी तो उसके साथ भी असम्मानपूर्वक व्यवहार किया गया। वह सुनवाई के लिए दो बार एसपी के पास जा चुके हैं। कालिंजर थाने जाकर भी वह दरख्वास दे चुके हैं। उनका आरोप है कि उनकी दरख्वास फाड़कर फेंक दी गयी है वहीं पुलिस का कहना है कि दरख्वास लिखी गयी है। वह बस न्याय चाहते हैं।
विपक्ष का कहना है कि 10 जून को उनके यहां बारात आई थी। बारात में मारपीट और पथराव भी हुआ था। प्रधान होने के नाते वह व्यक्ति के घर पर गए थे। प्रधान ने अपने ऊपर लगाए सारे आरोपों को झूठा बताया।
कालिंजर थाने के एसओ का कहना है कि उनका मुकदमा लिख गया है। विवेचना चल रही है। जांच के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।
ये भी देखें – पीरियड और गर्भावस्था में योगा कितना फायदेमंद हैं? जानिए योगा टीचर सुमोना से
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’