खबर लहरिया Blog बांदा: बिना बिजली ही विद्युत विभाग गरीब परिवारों को भेज रहा हज़ारों का बिल

बांदा: बिना बिजली ही विद्युत विभाग गरीब परिवारों को भेज रहा हज़ारों का बिल

सात सालों से बिना बिजली के कनेक्शन के ही बिजली विभाग द्वारा गरीब परिवारों को हज़ारों का बिजली बिल भेजा जा रहा है।

Banda news, Without electricity, department sending bills worth thousands to poor families.

                                                                                      जिला अधिकारी को बिजली की समस्या हेतु ज्ञापन देने आये ग्रामीण

बांदा जिले के बबेरू ब्लॉक के पल्हरी गांव के लगभग दो दर्जन लोगों ने आज जिला अधिकारी को बिजली कनेक्शन की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा है। लोगों का आरोप है कि 5 हज़ार की आबादी में किसी के घर में भी बिजली कनेक्शन नहीं है। साल 2016 में विद्युत विभाग द्वारा सबके घरों में मीटर लगाए गए थे। लोगों का कहना है कि बिजली के लिए न तो खंभे लगे हैं और न ही कोई तार, बस बिल बराबर भेजा जाता है।

किसी का सात महीने का बिल 10,599 रूपये, किसी का 11,000 हज़ार आया है। इसी तरह से सभी लोगों को बिल भेजा गया है। गरीब लोग परेशान हैं कि बिना लाइट के बिल भेजा गया है। घर में एक दिन उजाला नहीं आया है। यही वजह है कि मजबूरी में उन्होंने आज जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया है।

ये भी देखें – प्रयागराज: बिजली विभाग ने काटे कनेक्शन, क्यों?

मामले को लेकर डिप्टी सत्य प्रकाश का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही से बिना कनेक्शन के ही बिल बराबर गरीब लोगों को भेजा जाता है। यह शिकायत मेरे पास आई है। ज्ञापन लेते हुए लोगों को आश्वसन दिया गया है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। अगर मामला सही पाया जाएगा तो विद्युत विभाग के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

इस खबर की रिपोर्टिंग शिव देवी द्वारा की गई है। 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke