बांदा जिले के जसपुरा ब्लॉक के खटिह खुर्द के लोग आरसीसी की मांग कर रहे हैं। लोगों ने बताया है कि यह दलदल 2 साल से इसी तरह से मचा हुआ है। इस रास्ते से 2 गांव के लोग निकलते हैं। गाड़ियां फंस जाती हैं, लोग गिर जाते हैं, चोटिल हो जाते हैं। लोगों द्वारा लगातार प्रधान से आरसीसी डालने की मांग की जा रही है।
मामले को लेकर गांव के प्रधान राजेश निषाद ने बताया कि लगभग 15 दिनों पहले बैठक में आरसीसी डालने का प्रस्ताव रखा गया गया था। आगे कहा, डेढ़ सौ मीटर की सड़क पर आरसीसी डलवाने का नाम अक्टूबर के महीने में शुरू होगा।
ये भी देखें – अम्बेडकर नगर : पानी निकासी न होने पर सड़क हुआ कीचड़-कीचड़
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’