खबर लहरिया अम्बेडकर नगर अम्बेडकर नगर : पानी निकासी न होने पर सड़क हुआ कीचड़-कीचड़

अम्बेडकर नगर : पानी निकासी न होने पर सड़क हुआ कीचड़-कीचड़

अम्बेडकर नगर के कटेहरी ब्लॉक में स्थित गांव मदनगढ़ में नाली नहीं बनने के कारण सड़क पर पानी जमा हो रहा है। कटेहरी ब्लॉक से लगभग पन्द्रह किलोमीटर दूरी पर मिझौड़ा मील तक सड़क बनी हुई है। इस सड़क पर हमेशा सौ से डेढ़ सौ गाड़ियां चलती रहती हैं, जिसके ज़रिये स्कूली बच्चे, आंगनवाड़ी केंद्र और पचास ग्राम सभा के लोग यात्रा करते हैं।

ये भी देखें – कोल आदिवासी कर रहे ‘जनजाति के अधिकार’ की मांग

प्रतापपुर चमुर्खा ग्राम पंचायत की आबादी लगभग दस हजार है, और इसी में मदनगढ़ गांव भी शामिल है। कई बार लोगों ने न्याय पंचायत सदस्यों और ब्लॉक के वीडियो के पास पानी निकलने के लिए आवेदन किया है, जिससे गांव के अंदर जलभराव से छुटकारा मिल सके, लेकिन अभी तक उसका निस्तारण नहीं हुआ है। इस कारण छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए रास्ते में हमेशा फिसलकर गिरने का खतरा रहता है।

ये भी देखें –छतरपुर: मुस्लिम महिला चला रही गौशाला

बी.डी.ओ विकास मौर्या द्वारा उठाए गए कदमों के बाद, गांव के लोगों के जल निकासी संबंधी विवादों का निस्तारण हुआ है। इस निस्तारण के बाद, नाली की जल्दी से निर्माण कराया जाएगा और पानी निकासी के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। इससे गांव के लोगों को जल संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke