पीएम आवास योजना: बांदा जिला के जसपुरा ब्लॉक के झारखंडी पुरवा के लोगों का आरोप है कि 2011 की सूची में उनका नाम आया था। आरोप के अनुसार, प्रधान द्वारा उनसे आवास देने के नाम पर 20 हज़ार रूपये मांगे गए थे। जब उन्होंने पैसे नहीं दिए तो प्रधान द्वारा 10 हज़ार रूपये में उनके नाम के आवास को किसी दूसरे को बेच दिया। उनकी मांग है कि इस मामले को लेकर जांच की गई है।
ये भी देखें – छतरपुर: भुखमरी से जूझ रहा परिवार, कहाँ है सरकार? | MP Elections 2023
मामले को लेकर जसपुरा विकासखंड अधिकारी का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। अगर जांच में अपात्र लोग पाये जाएंगे तो उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’