बांदा जिला के नरैनी तहसील के बरसडा मानपुर गांव के किसानों का आरोप है कि खनन माफिया ने उनके खेतों में सरसों और अरहर की बोई फसल को ट्रकों से रौंद कर बर्बाद कर दिया है। साथ ही मशीनों द्वारा खेतों में बड़े-बड़े गड्ढे कर बालू का खनन कर रहे हैं।
ये भी देखें – बाँदा : खनन माफ़ियाओं के खिलाफ खबर करने पर सात पत्रकारों को भेजा गया जेल-आरोप
मना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं और गाली गलौज करते हैं इसलिए उनको जान का भी खतरा है। उन्होंने इसकी शिकायत नरैनी तहसील से लेकर डीएम तक की है पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। वह चाहते हैं कि उनके खेतों में जो करोड़ों रुपए का नुकसान किया गया है उसका उन्हें मुआवजा मिले। जिन खनन माफियाओं द्वारा किया गया है उनके ऊपर कार्यवाही हो। इसके साथ ही पुलिस सुरक्षा भी उन्हें दिलाई जाए क्योंकि उन्हें जान का भी खतरा है।
ये भी देखें – बालू खनन से बागेन नदी और उसकी सहायक नदियों का अस्तित्व अब गायब होने की कगार पर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’