बाँदा : तिंदवारी ब्लॉक, नगर पंचायत के गाँधी मोहल्ले में चैयरमैन द्वारा आरसीसी रोड बनवाई गयी है जो की ढाई सौ मीटर लंबी और 3 मीटर चौड़ी है। फतेहपुर रोड पर भिरौडा से लेकर शिव मंदिर तक सड़क बनाई गयी है।
ये भी देखें – बुंदेलखंड में हो रही चंदन की खेती
लोगों की शिकायत है कि जिस तरह से आरसीसी रोड के लिए मसाला डलना चाहिए था उस तरह से नहीं डाला गया है। अब बारिश में रोड टूटना शुरू हो गयी है। लोगों ने कहा कि अगर आरसीसी रोड सही मसाले से बनवाई गयी होती तो वह जल्दी नहीं टूटती। रोड मिट्टी की बनी हुई है। उस पर गिट्टी डालनी चाहिए तब आरसीसी। यह सब ठेकेदार की लापरवाही है। लोगों की मांग है कि गड़बड़ी की जांच की जाए।
चेयरमैन मुन्नी देवी के पति भूरेलाल का कहना है कि हर ठेकेदार की एक साल की ज़िम्मेदारी होती है। मानक के हिसाब से ही काम हुआ है।
ये भी देखें – माला बनाकर महिलाएं चला रहीं घर, रोज़गार से स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें