परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह उनकी बेटी को ढूंढ़ने की सही से कोशिश नहीं कर रही है। अगर कर रही होती तो उनकी बेटी मिल जाती।
बांदा जिले के तिंदवारी थाने में रहने वाली 17 वर्षीय सुशीला 21 अप्रैल से लापता है। परिवार का आरोप है कि मामले की रिपोर्ट होने के बाद भी पुलिस ने सही से कार्यवाही नहीं की है इसलिए उनकी बेटी का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
लड़की के पिता कालका प्रसाद ने बताया कि वह तिंदवारी बैंक पैसा निकालने गयी है, यह कहकर निकली थी और उसके बाद घर नहीं लौटी। जब काफी समय हो गया तो उन्होंने हर जगह पता किया पर उसका कुछ पता नहीं चला। उनकी मांग है कि आरोपी को पकड़ उसके खिलाफ कड़ी-कड़ी कार्यवाही कर सज़ा दी जाए।
मामले को लेकर थाना प्रभारी राम कुमार ने बताया कि केस दर्ज़ हो गया है। पुलिस लड़की को ढूढ़ने की कोशिश कर रही है। जैसे ही अपराधी मिलेगा, कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस खबर की रिपोर्टिंग शिव देवी द्वारा की गयी है।
ये भी देखें – बांदा : नाबालिग के अपहरण मामले में कानून से नहीं मिला न्याय – आरोप
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’