जिला बांदा, ब्लाक नरैनी ग्राम पंचायत पिपरहरी मजरा चौकिन पुरवा। इस पुरवा में रहने वाले लोगों का आरोप है कि कई साल पहले 15सी के तहत मुकदमा लगाया गया था। अब ग्राम समाज की ज़मीन बताकर ज़मीनी विवाद में लोगो को तहसीलदार द्वारा आरसी ज़ारी कर दी गई है। ऐसे लगभग 40 घर हैं जिन्हें आरसी ज़ारी हो गयी है।
उनका कहना है कि आरसी ज़ारी होने के बाद अमीन (पद) उनके घरों में आते हैं और पैसे वसूली की मांग करते हैं। वह कहते हैं कि अगर पैसा जमा नहीं करोगे तो तुम्हारे घर गिरा दिए जाएंगे।
ये भी देखें – बांदा नाव हादसा : आपदा में अवसर तलाश रहीं पार्टियां
लोगों ने बताया कि हरिजन आबादी में कुछ हरिजनों के लिए गड्ढे-खलियान डालने के लिए ज़मीन छोड़ी गई थी जिस पर सभी लोग निस्तार करते हैं। जानकारी के अनुसार, जो पहले के लेखपाल थे उन्होंने किसी बात से नाराज़ होकर उनके ऊपर 15 सी दायर कर दी थी। अब बिना नोटिस के उन पर वसूली का दबाव बनाया जा रहा है। वह गरीब लोग हैं, कहां से पैसा भरेंगे। इसलिए वह चाहते हैं कि उनकी आरसी वापस की जाए।
ये भी देखें – देश ने मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस फिर दलित जातिगत हिंसा से क्यों नहीं है आज़ाद ?
इस मामले में नरैनी तहसीलदार सत्य प्रकाश ने ऑफ़ कैमरा बताया है कि उनके समय का मामला नहीं है पुराना मामला है और अगर कोर्ट का आदेश है आरसी जारी हुई है तो उनको जुर्माना भी भरना पड़ेगा के नियम में है।
ये भी देखें – ‘बिहार में का बा’ गाना है बिहार की राजनीति पर कटाक्ष
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’