सरकार लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए हर चुनाव में प्रचार के दौरान कई वादे करती है लेकिन हमेशा की तरह वह उन वादों को भरपूर करने में फेल हो जाती है। कुछ ऐसा ही हाल बांदा जिला के गाँव परसौंडा में है , जहाँ पिछले 1 साल से सड़के खुदी पड़ी हैं। सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के तहत यहाँ पर पाइपलाइन लगवाने की बात की थी जिसके लिए यहाँ सड़क तो खुदवा दी गयी लेकिन 1 साल होने को आये हैं और अभी तक यह काम पूरा नहीं हो पाया है।
ये भी देखें – पानी की आम समस्या को नहीं सुलझा पा रही नमामि गंगे, जल जीवन मिशन जैसी बड़ी परियोजनाएं
इस मामले पर गाँव वालों का कहना है कि जो काम शुरू होता है उसे पूरा क्यों नहीं किया जाता है। सरकार हमें बस बहलाती-फुसलाती रहती है लेकिन कोई ठोस काम नहीं करवाती। गाँव वालों को कहीं आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे घटनाएँ होने का भी डर बना रहता है। इनकी बस यही मांग है कि इस गाँव की सड़क को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए।
वहीं गांव के प्रधान से बात की तो उन्होंने कहा कि उच्च कार्यालय इसकी शिकायत दर्ज की गयी है। इस पर जल्द से जल्द काम होने की उम्मीद है।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’