बाँदा : अप्रैल-मई 2022 के महीने में जिला पंचायत द्वारा नरैनी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले तुर्रा ग्राम पंचायत के बंगलन पुरवा गांव 100 मीटर नाला बनवाया गया था। आज तक इस नाले के पानी की आगे निकासी नहीं की गयी है। न ही नाले को पटाया गया है। इसकी वजह लोगों की जान पर खतरा बना हुआ है। लोग मज़बूरन अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय नाला पूरी तरह से लबालब हो जाता है। जब नाला भर जाता है तो नाले का पानी लोगों के घरों के अंदर घुसने लगता है। जिस समय ठेकेदार द्वारा नाले का काम कराया जा रहा था, उसी समय गाँव वालों ने पटवाने की बात भी कही थी। उस समय ठेकेदारों द्वारा लोगों के घरों के सामने निकलने के लिए एक-एक पटिया रख दी गयी थी बाकि पूरा नाला नहीं पटाया गया।
ये भी देखें – गीत-ढोलक बजाकर महिलाएं करती हैं मनोरंजन
यह कहा गया था कि वह खुद से करवाए। वह गरीब लोग हैं उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह नाला खुद से पटवा सकें। आये दिन बच्चे गिरते हैं और उन्हें चोट आती है। उन्हें किसी बड़ी घटना के होने का डर बना रहता है। उनकी मांग है कि नाला पटवाया जाए और पूरा बनाया जाए जिससे उनकी समस्याएं दूर हो जाए लेकिन उन्हें कोई सुनने वाला नहीं है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य ने खबर लहरिया को बताया कि नरैनी ब्लॉक में 129 क्षेत्र पंचायत सदस्य विकास का इसी तरह का हाल है। क्षेत्र पंचायतों द्वारा किसी काम के लिए कहा भी जाता है तो उनकी ठीक से सुनी नहीं जाती। वह खुद परेशान हैं। इस नाले में दिक्कत तो है क्योंकि पटा नहीं है। लोगों के घरों में पानी भरता है। उन्होंने कहा भी था लेकिन ठेकेदार द्वारा यह कहा गया कि जब दोबारा टेंडर पास होगा पटने के लिए तब पटेगा। अभी बनने भर के लिए बजट आया है।
ये भी देखें – चित्रकूट : वन्य जीव विहार के तहत खाली कराये जायेंगे ये गांव
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’