जिला बांदा के गांव बड़ोखर खुर्द में जैविक खेती करने वाले किसान प्रेम सिंह की अगुवाई में दो दिवसीय कार्यक्रम हुआ। जिसमें प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिए जाने पर प्रदेश सरकार के फैसले के बाद किसानों ने इसकी रीति और नीति पर मसौदा तैयार करने की शुरुआत की है। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ ग्राम उत्सव भी मनाया गया और गांव में काम करने वाले अलग-अलग लोगों को सम्मानित किया गया।
मंगलवार को बड़ोखर खुर्द गांव स्थित ह्यूमन एग्रेरियन सेंटर में प्रदेश के 35 जिलों के अलावा केरल और महाराष्ट्र के प्रगतिशील किसान भी जुड़े। प्राकृतिक खेती के 12वें वार्षिक सम्मेलन और ग्रामोत्सव का आयोजन किया। इसमें तय हुआ कि प्राकृतिक खेती का मसौदा तैयार कर केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा।
ये भी देखें – ये गोगलप्पे का चक्रव्यूह है भइया! खाइन सब, पर बदनामी सहत औरत। बोलेंगे बुलवाएंगे हँसकर सब कह जाएंगे
सम्मेलन बुंदेलखंड के प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह ने ह्यूमन एग्रेरियन सेंटर में प्रकृति के साथ तालमेल भरा संतुलन कायम करते हुए जैविक पद्धति पर आधारित कृषि का सफल मॉडल शुरू किया है। यह पूरी दुनिया में प्रचलित हो रहा है। देश-विदेश के किसान यहां आकर प्राकृतिक खेती के गुण सीख रहे हैं। त्यागी ने कहा कि सरकार का दावा है कि सभी सरकारी योजनाएं किसानों तक पहुंच रही हैं, जबकि हकीकत कुछ और है। इसी वजह से आर्थिक विषमता की खाई लगातार बढ़ रही है। सम्मेलन के मुखिया प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह ने सभी किसानों और उनके प्रतिनिधियों की अगुवानी की और कार्यक्रम का मकसद बताया।
ये भी देखें – ‘बिहार में का बा’ गाना है बिहार की राजनीति पर कटाक्ष
दो दिवसीय प्राकृतिक खेती सम्मेलन एवं ग्रामोत्सव का उद्घाटन भारतीय जैविक कृषि संगठन (ओएफएआई) के अध्यक्ष और केरल के प्रगतिशील किसान इलियास ने किया। उन्होंने केरल मॉडल का हवाला देकर परंपरागत खेती पर लौटने पर जोर दिया। प्रगतिशील किसान और उत्तर प्रदेश किसान समृद्धि आयोग के सदस्य प्रेम सिंह के मॉडल को पूरे देश में विकसित करने की सलाह दी।
सम्मेलन के पहले दिन का समापन ग्रामोत्सव के रूप में हुआ। कोलापुर (महाराष्ट्र) स्थित कनेरी मठ के काड सिद्धेश्वर महाराज की अगुवाई में किसानों के जत्थे ने बड़ोखर खुर्द गांव में बाजे-गाजे और ढोल-मंझीरा के साथ भ्रमण किया। गांव के तकनीक सिद्धस्थ कारीगरों जैसे बढ़ई, नाई, राजमिस्त्री, कुम्हार, सफाई कर्मी, दर्जी, लोहार आदि को उनके घरों पर जाकर ‘कृषि कर्मयोगी’ के रूप में सम्मानित किया। कहा कि ये काम गांव की रीढ़ हैं।
ये भी देखें – छत्तीसगढ़ : बचपन के शौक ने बनाया सिंगर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’