बांदा जिले के तिंदवारी ब्लॉक में रहने वाले पति-पत्नी का आरोप है कि प्रधान द्वारा घोटाला करके उनके नाम का आवास किसी और को दे दिया गया है। ग्राम पंचायत आमलीकोर के रहने वाले बुधराज और उनकी पत्नी आशा ने आरोप लगाते हुए बताया कि साल 2018 में उन्होंने आवास के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा था। उनका आवास की सूची में नाम भी आ चुका था लेकिन प्रधान ने गड़बड़ी करके किसी और का नाम दर्ज़ कर दिया।
ये भी देखें – पटना : गरीब बच्चों के लिए युवा ने खोला निःशुल्क कोचिंग सेंटर
जब उन्हें इस बारे में पता चला तो वह तुरंत ही जिलाधिकारी के पास गये और अपनी समस्या को लेकर ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी ने मामले की सुनवाई की और आवास की सूची देखी जिसके ज़रिये बुधराज को भी पता चला कि उनके नाम का आवास किसी अन्य व्यक्ति को मिल गया है।
ये भी देखें – महोबा : समोसा बेचने वाली बनी सपा पार्टी से चेयरमैन
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’