बांदा जिले के तिंदवारी ब्लॉक में 28 मार्च को हाई टेंशन लाइन की तारों की वजह से दो किसानों के खेत जलकर खाक हो गए। किसान बद्री विशाल द्विवेदी का साढ़े चार बीघा खेत व किसान राम सोहर के आधा बीघा खेत में आग लग गयी। खेत में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड भी दो घंटे देरी से पहुंची। जानकारी के अनुसार, जब तक आग बुझाई जाती किसान बद्री विशाल द्विवेदी के साढ़े चार बीघे में लगे गेहूं तो वहीं किसान राम सोहर की सरसों की फसल जल गयी थी।
ये भी देखें – चित्रकूट : खुले नाले में गिरने से हुई 2 साल के बच्चों की मौत, परिवार ने लगाया प्रधान पर आरोप
घटना की सूचना लेखपाल व थाने में दी गयी। इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने मौके पर पहुँच आग लगने व नुकसान की जानकारी ली। वहीं लेखपाल धर्मराज कुशवाहा ने कहा, घटना का मुआयना कर नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेज दी गयी है। मुआवज़ा दिलाया जाएगा।
ये भी देखें – बांस की खेती कर उम्र भर कमाएं मुनाफा
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’