खबर लहरिया जिला बाँदा : कीचड़ को हैल-हैल के चौमासे के 4 महीने निकालते हैं लोग

बाँदा : कीचड़ को हैल-हैल के चौमासे के 4 महीने निकालते हैं लोग

बाँदा के तिंदवारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पलरा की दलित बस्ती की गलियां चारों तरफ से बंद है। यहां विकास का नामोनिशान नहीं दिखता। यूँ तो इस दलित बस्ती में तकरीबन 350 परिवार रहते हैं। बस्ती में न तो नाली है, न सड़क। अगर कुछ है तो बस कीचड़ और दलदल।

 

ये भी देखें – हमीरपुर : रिक्शा चलाती वायरल महिला की क्या है कहानी?

लोग गांव की समस्या को लेकर बीडियो को भी कई बार पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग कर चुके हैं। जिला अधिकारी से भी विकास की दरख्वास्त कर चुके हैं पर कोई सुनवाई ही नहीं होती। बरसात में तो निकलना मुश्किल हो जाता है। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। वह बस सड़क और गांव में खड़ंजा चाहते हैं।

ये भी देखें – बहू नौकरी करेगी तो घर के काम कौन करेगा? बोलेंगे बुलवाएंगे हंस के सब कह जाएंगे!

तिंदवारी विकास खंड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने खबर लहरिया को बताया कि समस्या को लेकर जांच कराई जायेगी। जांच के दौरान अगर समस्या सही में पाई गयी तो नाली और खड़ंजे का निर्माण कराया जाएगा।

ये भी देखें – 

महोबा: स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर कनकउवा की भाजी

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke