उत्तर प्रदेश के बांदा जिला के तिंदवारी ब्लाक के बहिंगा गांव में लोगों को आवास न मिलने की समस्या सामने आई है। इस गांव में आवास योजना के पात्र तो कई सारे हैं लेकिन इन लोगों को आवास नहीं मिला है। लोगों का आरोप है कि कई सालों से ये लोग आवास की मांग कर रहे हैं और आवास पाने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। लोगों ने बताया कि परिवारों का 2011 की सूची में नाम भी आ चुका है फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ये भी देखें – अयोध्या : पक्के आवास का सपना नहीं हुआ पूरा – सुनिए ग्रामीणों की आवाज
ये लोग कई बार प्रधान से भी इस बारे में बात कर चुके हैं तो प्रधान भी यह कहकर टाल देते हैं कि जब आवास आएगा तब सभी को मिल जाएगा। ये लोग गांव में पन्नी डालकर या कच्चे घरों में रह रहे हैं और हर मौसम में इन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। फ़िलहाल ठण्ड के मौसम में भी लोगों को पन्नी तान कर रहने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में ये मकान छूने लग जाते हैं, कई बार शिकायत के बावजूद भी इन गरीब परिवारों की सुनवाई के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है।
इस मामले में प्रधान दादूराम से जब बात की तो उनका कहना है कि इस बार लगभग 250 आवास के फॉर्म भरे गए हैं लेकिन आवास योजना की साइट में तकनीकी खराबी के चलते इन फॉर्म पर कोई अपडेट नहीं मिल पा रही है। अगर साइट खुल जाएगी तो पता चल जाएगा कि किन परिवाओं को आवास मिला है और उनको आवास की क़िस्त दे दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व प्रधान के कार्यकाल में 10 आवास आए थे और वो सभी को दे दिए गए हैं।
ये भी देखें – बाँदा : पात्र होने के बावजूद भी हमें क्यों नहीं मिला आवास ?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’