खबर लहरिया Blog बांदा: बहन से छेड़छाड़ के मामले में भाई की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बांदा: बहन से छेड़छाड़ के मामले में भाई की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मृतक के पिता मुन्ना निषाद के अनुसार, वह लगभग ढाई बजे बकरियां चराने खेत में गया था। वहां आरोपी रामचंद्र भी मौजूद था। मृतक की बहन को देखकर रामचंद्र उसके साथ गाली-गलौच और छेड़खानी करने लगा।

जिला बांदा: कुल्हाड़ी से 18 वर्षीय युवक श्यामबरन की हत्या करने के मामले में आज 6 नवंबर को पुलिस द्वारा आरोपी को सूरत से गिरफ्तार लिया गया है। पुलिस ने आरोपी का नाम रामचंद्र बताया। मामले में आरोपी मृतक की बहन के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। जब वह अपनी बहन को बचाने गया तो आरोपी ने उस पर कुल्हाड़ी से कई बार वार किया जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई।

 ये भी देखें – बांदा: हत्या के बाद महिला के शव के किये टुकड़े

यह है पूरा मामला

मृतक गांव झझरीपुरवा का रहने वाला है। मृतक के पिता मुन्ना निषाद के अनुसार, वह लगभग ढाई बजे बकरियां चराने खेत में गया था। वहां आरोपी रामचंद्र भी मौजूद था। मृतक की बहन को देखकर रामचंद्र उसके साथ गाली-गलौच और छेड़खानी करने लगा।

इसके बाद विवाद होने पर रामचंद्र ने श्यामबरन पर दो बार कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। इसके बाद आरोपी ने दो बार और उसके गले पर कुल्हाड़ी से वार किया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।

रास्ते में गई जान

मृतक की बहन ने मामले के बारे में परिवार को बताया जिसके बाद वह उसे इलाज के लिए जसपुरा सीएचसी ले गए। वहां से उसे बांदा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बांदा से इलाज के बाद फिर उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में ही श्यामबरन ने दम तोड़ दिया।

ये भी देखें – यूपी: विकलांग दलित नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला

आरोपी पर लगी हैं ये धाराएं

जसपुरा थाने के थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव के अनुसार, मृतक की माता रामप्यारी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया गया था। आरोपी पर धारा 308 व 504 लगाई गई हैं।

इस खबर की रिपोर्टिंग शिव देवी द्वारा की गई है। 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke