16 अगस्त 2022 को बाँदा जिले के एक गांव में 16 साल की नाबालिग के साथ रेप किया जाता है। परिवार इसकी शिकायत स्थानीय शहर कोतवाली में भी करता है लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की कार्यवाही ही नहीं की जाती। थक-हारकर परिवार 5 सितंबर 2022 को शहर कोतवाली क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के पास शिकायत लेकर पहुँचता है जहां से उन्हें आगे की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जाता है। पर सवाल यह है कि जब महिला हिंसा के मामलों को सरकार द्वारा प्राथमिकता देते हुए जल्दी कदम उठाने के लिए कहा गया है तो इन नियमों व आदेशों की पालना ग्रामीण क्षेत्रों में उभरे मामलों में क्यों नहीं की जाती?
ये भी देखें – Dumka Murder Case : प्रेम-प्रस्ताव मना करने पर 19 वर्षीय अंकिता को जलाया ज़िंदा, दोनों आरोपी गिरफ्तार
खबर लहरिया की रिपोर्टिंग सामने आया कि गाँव का ही आरोपी आरिफ खान (32 साल) नाबालिग को बहला-फुसलाकर 16 अगस्त की शाम तकरीबन 4 बजे लेकर जाता है और उसका अपहरण कर लेता है। इस बीच वह नाबालिग के साथ लगातार रेप करता है और दो दिन बाद उसे 18 अगस्त 2022 को पुलिस थाने के सामने छोड़ देता है। बता दें, परिवार ने 17 अगस्त को स्थानीय चौकी में नाबालिग के अपहरण होने की शिकायत दर्ज़ कराई थी।
ये भी देखें – महोबा : महिला के साथ 3 लड़कों ने मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म – आरोप
परिवार ने बताया कि उन पर कार्यवाही न करने का दबाव बनाया जा रहा है। वहीं परिवार आरोपी को सज़ा दिलाना चाहता है और कार्यवाही की मांग कर रहा है।
बांदा के अपर एसपी ने खबर लहरिया को बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है। इस मामले की जांच की जायेगी और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
ये भी देखें –
चित्रकूट : रेप मामले में नेता मंत्री कहते हैं, ” पैसे लेकर सुलह करा लो”- शिकायतकर्ता
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’