जिला सतना। यहां के प्यारेलाल का आरोप है कि उसने अपनी लड़की की शादी 2018 में बांदा जिले के बिसंडा ब्लाक आने वाले लोहारन पुरवा गांव में अनिल के साथ की थी। शादी के समय मोटरसाइकिल की मांग की गई थी इसलिए वह शादी करने से इंकार कर रहे थे। लेकिन जो बिचौलिया था उसके बीच से समझौता हो गया कि कोई मांग नहीं रखी जाएगी और उसने शादी कर दी।
ये भी देखें – बाँदा : 4 वर्षीय नाबालिग ने पड़ोसी पर लगाया गलत काम का आरोप
अपनी हैसियत के हिसाब से खूब दान दहेज दिया, लेकिन शादी के बाद से बराबर लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। लड़की ने यह बात कई बार मायके वालों को बताई लेकिन यह था कि अब परिवारों में संबंध हो गया है तो झगड़ा आगे ना बढ़ेगा तो दिक्कत होगी। इसलिए वह हर बार समझौता करा देते लेकिन उन दहेज लोभियों ने जब तक उनकी लड़की की जान नहीं ले ली तब तक चैन की सांस नहीं ली।
ये भी देखें – हमीरपुर: महिला ने ससुराल वालों पर मारपीट का लगाया आरोप, कहा “बच्चा भी छीन लिया”
प्यारेलाल बताते हैं कि 5 जुलाई 2022 को उसकी लड़की की मौत की सूचना उसके पास आई जिसमें यह कहा गया कि उसकी लड़की ने सल्फास खा लिया है जब वह पहुंचे परिवार सहित लड़की को देखा तो लड़की बुरी स्थिति में थी। पूरे शरीर में चोटे थी । यहां तक कि गुप्तांग में भी मारा गया था। अब लड़की के मौत के 1 महीने हो गए लेकिन पुलिस अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर रही। सिर्फ यह कह रही है कि विवेचना चल रही है। उनको लगता है कि पुलिस विपक्षियों से पैसे पा गई है इस कारण उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है।
बदौसा थाना एसो सुबोध कुमार का कहना है कि उस मामले की जांच चल रही है। साक्ष इकट्ठा किए जा रहे हैं इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। 498a और 304b धारा लगी हुई है।
ये भी देखें – चित्रकूट : देवी पूजन में दुल्हन के साथ भी मारपीट, दलित परिवार का आरोप। जासूस या जर्नलिस्ट
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’