बांदा जिले के तिंदवारी ब्लॉक में स्थित पैलानी डेरा में रहने वाली माया देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रधान के कहने पर उन्होंने 12 हज़ार का क़र्ज़ लेकर पहले ही शौचालय बनवा लिया। इसके बाद प्रधान ने फोटो खींचकर पैसे निकाल लिए लेकिन उन्हें शौचालय का पैसा नहीं दिया। वह अपने विकलांग पति के साथ छप्पर में गुज़ारा कर रही है।
उप जिला अधिकारी उमाकांत त्रिपाठी का कहना है कि मामले की जांच के बाद विकलांग व्यक्ति को पैसा दिलाया जाएगा जिसके नाम से पैसा निकाल लिया गया था। अगर जांच में आरोप सही साबित होते हैं तो प्रधान के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’