खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा: मनरेगा मजदूरों को आज भी क्यों पुराना रेट से हो रहा भुगतान?

बाँदा: मनरेगा मजदूरों को आज भी क्यों पुराना रेट से हो रहा भुगतान?

बाँदा: मनरेगा मजदूरों को आज भी क्यों पुराना रेट से हो रहा भुगतान? उत्तर प्रदेश बांदा जिला के तिदवारी ब्लाक के ग्राम पंचायत अमलीकौर में मनरेगा के तहत लोगों को काम मिला है जिसमें लोग को सेंटर का काम मिला है उसमें लगभग 100 मजदूर खंती डाल रहे थे इस तरह की सुख जमीन पड़ी हुई है लोगों के हाथ में छाला पड़ गए हैं लोग इतना मेहनत करने के बाद उनके खंती का प्रति ₹20 रुपये पंचायत मित्र के द्वारा काटी जा रही है इसलिए सभी मजदूरों का आरोप है कि हमारे ग्राम पंचायत में पंचायत मित्र के द्वारा सभी मजदूरों का प्रति खंती ₹20 काटकर जो लोग मजदूरी नहीं करते हैं उनके खाता मे पैसा डाल कर निकाल लेते हैं इसका विरोध करने में धमकियां दी जा रही हैं अनपढ़ मजदूर है अपनी आवाज नहीं उठा पा रहे हैं इसका कारण है जो वहां के दबंग लोग हैं उनके द्वारा गरीब मजदूरों को तरह-तरह से धमकियां दी जा रही हैं अगर हमारे खिलाफ किसी से आवाज कहोगे तो आपका काम नहीं दिया जाएगा इसलिए गरीब मजदूर अपनी आवाज नहीं उठा पाते हैं और अपना वहीं पर आवाज को दबाकर बैठ जाते हैं जब वहां पर मीडिया द्वारा इन गरीब मजदूरो की आवाज को उठाया तो कई तरह के उनके ऊपर दबिश पड़ी और धमकियां दी गई है सभी लोगों ने यह भी कहा है कि जो नया रेट है तो हमको नया रेट के हिसाब से खंती का पैसा नही दिया जा रहा है तो पुराना रेट क्यो दिया जाय रहा है 182 रुपयें पंचायत मित्र के द्वारा पर्ची भरकर सभी मजदूरों को दिया गया है इसलिए लोगों का आरोप है कि यह पुराना रेट क्यों दिया गया है जो नया रेट दो सौ एक है वह हमको चाहिए इसी की मांग कर रहे हैं कि ₹201 रेट सरकारी है तो वह रेट हमको दिया जाए नहीं हम लोग अनशन करेंगे अभी लाग डाउन के कारण लोग नहीं कहीं जा पा रहे हैं इसलिए अभी लोग चुप बैठे हैं इसी बात को लेकर पंचायत मित्र कामता दीन से बातचीत की गई है उसका कहना है कि जो पुराना रेट था वह हमने पर्ची बनाकर मजदूरों को दे दिया है जो नया रेट आया था वह रेट मुझको मालूम नहीं था और वह पर्ची वापस करके उनको नया रेट भर कर उनके खाता में लगा दिया जाएगा मास्टर रोल भर कर उनके खाते में नया रेट के हिसाब से पैसा लगा दिया जाएगा पर अभी तक लोगों के नया रेट का पैसा नहीं लगाया गया है पुरानी पर्ची अभी उनके हाथ में है जो मौके में पुरानी पर्ची का रेट दिखाया है जो खंती की गहराई एक फुट की हैं आठ बाई 10 की है शुरुआत हुई है और अभी तक उनके खाते में नया रेट का पैसा नहीं लगाया गया इसलिए लोगों का आरोप हैं कि हमारा नया रेट दिया जाए जो नया रेट का पैसा आया है पंचायत मित्र के द्वारा मजदूरों को धमकी दी गई है कहा गया है कि पुराना रेट जो है वही दिया जाएगा आपको जो करना है तो आप कर लीजिए जहां पर आपको जाना हो तो जाइए इस तरह से लोगों को धमकी दी जाए