आज हम आपको मिलवाते हैं बांदा जिले के गाँव गुमानगंज के रहने वाले रामखिलवन यादव से। जिनका बचपन से रेडियो सुनने का शौक आजतक बरक़रार है। यह समाचार से लेकर गाने और कृषि शो सब कुछ रेडियो पर ही सुनते हैं। इनका कहना है कि आजकल ज़्यादातर लोग रेडियो छोड़कर मोबाइल फोन या टीवी पर न्यूज़ देखते हैं, गाने सुनते हैं लेकिन जो मज़ा रेडियो का है वो आंनद किसी और चीज़ में नहीं आता। यह अब तक 5-6 रेडियो खरीद चुके हैं, और अभी इनके पास जो रेडियो है वो 6 साल पुराना है। यह अपना ज़्यादातर समय इसी के अलग अलग चैनल पर खबरें सुनकर या लोकगीत सुनकर बिताते हैं। तो आइये उनसे ही जानते हैं उनके रेडियो प्रेम के बारे में।