बांदा जिले के नरैनी थाना क्षेत्र के नसेनी गांव में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 4 मई की सुबह दरवाजे की सफाई को लेकर शुरू हुई कहासुनी दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष में बदल गई। इस घटना में जगदेव प्रसाद गंभीर रूप से घायल हुए और इलाज में लापरवाही के आरोपों के बीच 5 मई को उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे का आरोप है कि पुलिस की उदासीनता के कारण समय पर इलाज नहीं मिल पाया। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने चौराहा जाम करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने जेसीबी लगाकर रोक दिया। अब ग्रामीणों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है, जिससे गुस्सा और बढ़ गया है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और झूठे मुकदमे वापस लेने की अपील कर रहे हैं।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’