खबर लहरिया Blog बांदा: कोविड-19 वैक्सीन के लिए महिला स्पेशल बूथ का हुआ शुभारंभ

बांदा: कोविड-19 वैक्सीन के लिए महिला स्पेशल बूथ का हुआ शुभारंभ

बांदा जनपद में सरकार के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 11 जून को दो महिला स्पेशल टीकाकरण बूथ खोले हैं, एक नरैनी में और एक जिला महिला अस्पताल के कमरा नम्बर 26 में। 

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाने की मुहिम में इन दिनों सरकार और प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी संगठन, व्यापरमण्डल और आम जनता भी काफी सक्रिय दिखाई दे रही है। सरकार की निर्देशानुसार प्रशासन भी लगातार लोगों को वैक्सीनेशन के लिए सहूलियतें उपलब्ध करा रहा है और सरकारी क्षेत्रों के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में भी कोविड वैक्सीनेशन केंद्र खोले जा रहे हैं। कोरोना की वैक्सीन महिलाओं को आसांनी से दिलवाने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने महिला स्पेशल कोविड वैक्सीनेशन केंद्र खोले हैं ताकि महिलाएं बिना किसी दिक्कत के टीके की खुराक लगवा सकें।

बांदा में हुआ महिला स्पेशल वैक्सीनेशन बूथ का उद्घाटन-

बांदा जनपद में भी सरकार के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 11 जून को दो महिला स्पेशल टीकाकरण बूथ खोले हैं, एक नरैनी में और एक जिला महिला अस्पताल के कमरा नम्बर 26 में। शुक्रवार को चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह की पत्नी विजया सिंह ने दोनो सेंटरों पर फीता काट कर इसका शुभारम्भ किया। विजया सिंह ने टीका लगवाने आई महिलाओं को वैक्सीनेशन कार्ड भी सौंपे और महिलाओं से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस अभियान में शामिल हो कर टीकाकरण कराएं ।

बता दें कि बांदा में चार हज़ार टीके प्रति दिन लगाए जा रहे हैं। जनपद के सी एम ओ एन डी शर्मा ने बताया कि ज़िले में महीने के अंत तक दस हज़ार टीके प्रति दिन लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। सी एम ओ ने यह भी बताया कि महिला स्पेशल दो टीकाकरण केंद्र सहित जनपद में 46 टीकाकरण केंद्र संचालित हैं जहाँ लगातार टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर सी एम ओ एन डी शर्मा, सी एम एस चारु गौतम, कमिश्नर के ओ एस डी संदीप सिंह, डाक्टर संजीव, डाक्टर सविता सिंह, आदि भी मौजूद रहे।

नए बूथों में नहीं करना पड़ेगा ज़्यादा इंतज़ार-vaccination image by khabar lahariya

नरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक देव तिवारी ने हमें जानकारी दी कि 11 जून को खोले गए इस महिला स्पेशल वैक्सीनेशन केंद्र के खुलने से अब महिलाओं को टीका लगवाने के लिए ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले सभी लोग एक ही बूथ पर टीकाकरण करवाने के लिए आते थे जिसमें कई बार लंबी लाइनें लगानी पड़ती थीं और घंटों इंतज़ार करना पड़ता था। इन सभी दिक्कतों को मद्देनज़र रखते हुए सरकार ने इन नए केंद्रों को खोलने का फैसला लिया। यहाँ पर छोटे बच्चों के माता-पिता और महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। देव तिवारी ने हमें यह भी बताया कि टीकाकरण की प्रक्रिया पहले जैसी ही है, महिलाओं को इन नए केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके बाद निर्धारित तारीख और समय पर टीका लगवाया जा सकता है।

बता दें कि महिला स्पेशल कोविड वैक्सीनेशन केंद्रों पर अन्य कोई सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गयी है। बस महिलाएं अब लंबी कतारों में घंटों इंतज़ार करने से बच रही हैं और टीका लगने का काम 10 मिनट में ही हो जा रहा है।

सरकार के महिला स्पेशल कोविड वैक्सीनेशन बूथ खोलने से अब देश भर की महिलाएं और आसानी से कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण करवा सकती हैं। कई ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण के लिए महिलाएं इसलिए भी आगे नहीं आ पा रही थीं क्यूंकि वहां पर पुरुषों की भी मौजूदगी थी या फिर पुरुष टीका लगा रहे थे। लेकिन अब महिलाएं आसानी से बिना किसी झिझक के महिला वैक्सीनशन बूथ पर जाकर नर्स से वैक्सीन लगवा सकती हैं।

इस खबर को खबर लहरिया के लिए गीता देवी द्वारा रिपोर्ट किया गया है।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।