बाँदा: जर्जर पाईप लाइन टूटने से लोगों में डर का माहौल :उत्तर प्रदेश बांदा जिला के तिंदवारी कस्बा में रामनगर मोहल्ला में जो बहुत पुरानी पाइपलाइन पड़ी हुई है अब वहां पर बस्ती बन चुकी है उसीके ऊपर से लगभग 100 घर बन चुके हैं अब वह पाईप लाइन घरों के नीचे से है जब वह पाइपलाइन कभी फूट जाती है तो उन लोगों के घर के ऊपर 20 फुट ऊंचाई पानी चाहता है फिर घरों के अंदर पानी भर जाता है लोग समझ नहीं पाते हैं जब लोग जगते हैं देखते हैं तो उनके अचानक से पैर पानी में पड़ता है तब लोगों को ए आहसास होता है और हक से हो जाता है कि यह पानी आया तो कहां से आया इसी बात को लेकर सभी घर वासियों का आरोप है कि 50 साल पुरानी पाइप लाइन जल संस्थान की पड़ी हुई है तो हम उचित अधिकारी से निवेदन करते हैं कि यह पुरानी पाइपलाइन बंद करा दी जाए नई बाहर से पाइपलाइन जो गई है उसी से लोगों को कनेक्शन दिया जाए इस बात को लेकर लोग बहुत आक्रोश करते हैं तिन्दवारी जेई आर एल मौर्य के ऊपर लोगों आक्रोश करते हैं और कहते हैं कि यह पाइपलाइन बंद करा दीजिए नई पाइपलाइन जो बाहर से डरवाई गई है उसी से लोगों को कनेक्शन दिया जाए इस मामले को लेकर तिदवारी जेई से बातचीत हुई है उनका कहना है कि यह बहुत पुरानी पाइपलाइन है यहां पर लोगों की बस्ती नहीं थी जब लोग प्लाट खरीदा है तब लोगों को जानकारी करना चाहिए खुद की लोगों की गलती है उचित अधिकारी से बात करेंगे और उन्हीं से यह समाधान हो सकता है हम इस मामले के बारे में कुछ कार्यवाही नहीं कर सकते हैं यह जो अधिकारी हैं उन्हीं के जरिया बन सकती है जब ऊपर से बजट आएगा तभी काम होगा हमारे कर्मचारी सभी काम पर मौजूद है