पिछले एक महीने से बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की फ़सल पर बहुत बुरा असर पड़ा है खासकर चना मसूर सरसो और मटर की फसलें नष्ट हुई है बाँदा जिले के गाँव चिल्ला के किसानों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें फ़सल का मुआवजा दिया जाय जिला बांदा ब्लॉक तिन्दवारी गाव चिल्ला यहां के किसान का आरोप है कि लगातार ओलावृष्टि और बारिश से किसान की सारी फसल नष्ट हो गई है
चना मसूर लाही मटर इस तरह की फसल बिल्कुल ही चौपट हो गई है अगर किसान इसी तर ह के मुसीबत में पड़ा रहेगा तो इस तरह से किसान खर्च अपने घर का और अपने परिवार का भरण पोषण कैसे कर सकता है इसलिए किसान का कहना है कि यह फसल नष्ट होने के कारण सरकार को किसानों को मुआवजा दिया जाए अगर सरकार किसान का मुआवजा नहीं दिया जाएगी तो किसान मरभूखी के कगार पर है
भारी बारिश से टीकमगढ़ में “पान की खेती” हुई नस्ट
पहली बार किसान जानवरों से परेशान है दूसरी तरफ ओला और बारिश से किसान परेशान है किसानो का कहना है कि क्या अधिकारी नहीं जानते हैं कि लगातार बारिश और अन्य जानवरों से किसान परेशान है इससे किसान की फसल बिल्कुल ही नष्ट हो चुकी है अगर किसानों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा तो किसान किस तरह से अपने घर परिवार का भरण पोषण नहीं कर सकता है इसलिए सरकार से सभी किसान निवेदन करते हैं कि किसानों का मुआवजा दिया जाए
सभी किसान बहुत ही परेशान है किसानो ने सरकार से मांग भी की है की उन्हें कुछ राहत मिले मुआवजा दिया जाए नहीं तो हम सभी किसान क्या करेंगे और क्या खाएंगे किसानो भी बता रहे है की कुछ प्राकृतिक से तो कुछ अन्ना जानवर से हम सभी किसान परेशान है इस समय तो लगातार बारिश हो रही है हम सभी किसान भाई का फसल नष्ट हो चूका है फसल में जैसे सरसो चना लाही सब बर्बाद हो चूका है अगर इसी तरह रहा तो सब सभी किसान क्या क्या खाएंगे क्या अपनी जीवन पालेंगे और कैसे अपने बच्चे का भी पालन पोषण करेंगे