खबर लहरिया खेती बांदा : नष्ट फसलें और क़र्ज़ की चिंता से किसान ने की आत्महत्या

बांदा : नष्ट फसलें और क़र्ज़ की चिंता से किसान ने की आत्महत्या

बांदा जिले के नरैनी तहसील के अंतर्गत आने वाले मूगौरा गांव के किसान संतोष सिंह कुशवाहा ने 22 जनवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, किसान की पूरी फसल नष्ट हो गयी थी। उसे हमेशा गाँव के साहूकारों से लिए क़र्ज़ को समय से न भर पाने की चिंता सताती रहती थी।

ये भी देखें – चित्रकूट: 50 प्रतिशत टमाटर की खेती बारिश से हुई बर्बाद

घटना के बाद परिवार का बुरा हाल है। उसके बेटे ने बताया कि शादी के लिए मृत किसान ने 1 लाख का कर्ज़ा लिया था। बारिश से इस साल उनकी सारी फसल बर्बाद हो गयी। जो थोड़ा बहुत बचा था, खराब मौसम की वजह से किसान को उसके भी खराब हो जाने का डर सताता रहता था। इसी वजह से उसके पिता ने आत्महत्या कर ली।

ये भी देखें – बुंदेलखंड के क्षेत्रों में लगातार बारिश से किसानों की फसलें हुईं बर्बाद

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)