बांदा: मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर दूर की ग्राम पंचायत सांडासानी, ब्लाक कमासिन में मतदान केंद्र प्राइमरी स्कूल भाग- 2 इंग्लिश मीडियम में लगभग ग्यारह बजे अचानक जोर जोर से फर्जी वोट पड़ने का आरोप लगाय गया। बड़े ही हैरानी वाली बात ये रही कि आरोप लगाने वाला व्यक्ति कौन है इसका पता नहीं चला सका। हालांकि सूचना मिलते ही आनन फानन में अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले को काबू में कर लिया।
मतदाता राजेश सिंह ने बताया कि कुछ अराजकता फैलाने वाले लोगों ने फर्जी आरोप लगाया है कि पीठासीन अधिकारी फर्जी वोट डलवा रहा है। मतदाता मोहम्मद उस्मान गनी बताते हैं कि कुछ लोग जो काम सुचारू रूप से चल रहा हो उसको विगढना चाहते हैं वही हाल यहां पर हुआ है। मतदाता नर्वदा सिंह ने बताया कि लगभग 2 घण्टे से लोग लाइन में हैं और कुछ लोगों ने शोर मचाते हुए कहा कि यहां फर्जी वोट पड़ रहे हैं। इस तरह की धूप में वह कहां तक खड़े रहे। इसलिए वह वापस जा रहे हैं।
पीठासीन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार साढ़े ग्यारह बजे तक में 57 महिला, 65 पुरुष वोट डाल चुके थे। कुल मतदाता सात सौ छांछठ हैं। सुबह 7 बजे से वोट शुरू हो गया है। अभिजीत सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट सेक्टर 10 का कहना है कि उनको सूचना मिली कि यहां पर फर्जी वोट पड़ रहे हैं वह मौके पर तुरन्त पहुंचे और मतदाताओं से पूंछतांछ की लेकिन वोटिंग करने आये लोगों से यह बिल्कुल भी स्पष्ट नहीं हुआ कि यहां फर्जी वोट पड़ रहा है। फर्जी वोट पड़ने की अफवाह किसने फैलाई इसका पता नहीं चला सका।