UP Elections 2022| बांदा जिला के जसपुरा ब्लॉक के झंझरीपुर गांव में लोगों ने बहिष्कार का बैनर लगाकर चुनाव बहिष्कार करने की चुनौती दी है। गांव के कल्याण सिंह का कहना है कि उनके गांव में 5 साल विधायक बने हो गए लेकिन आज तक किसी तरह का विकास नहीं हुआ है। विधानसभा चुनाव आते ही नेता और मंत्री गांव के रास्तों में धूल उड़ाते नज़र आ रहे हैं।
वह आगे कहते हैं, अगर विधानसभा का चुनाव ना आता तो शायद नेता व मंत्री गांव नहीं आते। जब उनको वोट लेना होता है तभी लोगों की पहचान करते हैं और गांव जाकर वोट मांगते हैं। सभी से हाथ पैर छूकर वोट मांगते हैं। कहते हैं कि हमको वोट देना, जो आप मांग करेंगे जीतने के बाद आप का विकास ज़रूर किया जाएगा। वहीं जीतने के बाद कोई उम्मीदवार गांव नहीं आते हैं। इसलिए उनकी मांग है कि पहले रोड दिया जाए नहीं तो चुनाव बहिष्कार किया जाएगा। बिना सड़क बने वह मतदान नहीं करेंगे।
ये भी देखें – चित्रकूट: “नेता जी आए और गाँव में हैंडपंप लगवाने का वादा करके गायब हो गए!” | UP Polls 2022
शारदा कहती हैं कि पहले हमारे गांव का विकास होना चाहिए बाद में मतदान किया जाएगा। अगर हमारे गांव झंझरी पुर से जसपुरा के लिए रोड नहीं बनेगी तो हम मतदान नहीं करेंगे। यही हमारी मांग है। चाहे जैसे नेता आए उससे हमारा यही मुद्दा रहेगा। “पहले मेरे गांव का विकास बाद में वोट।”
रामकृपाल कहते हैं, इससे पहले हमारे गांव से जसपुरा के लिए मेन सड़क होना चाहिए और अन्ना जानवरों के लिए गौशाला होना चाहिए। एक हज़ार की आबादी है। 632 वोटर है जिसको मतदान करना है। नेता उनके गांव से जसपुरा के लिए रोड बनवाए तभी यहां से मतदान किया जाएगा, नहीं तो चुनाव बहिष्कार करेंगे। यही हमारी मांग है।
ये भी देखें – अयोध्या: कहीं छुपा रुस्तम तो नहीं निकलेंगे बसपा उम्मीदवार रामसागर वर्मा | UP Polls 2022
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)