यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए और मतदान को बढ़ावा देने के लिए बाँदा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है।
बांदा, 17 जनवरी, 2022- प्रशासन पोषण पाठन अभियान के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्य हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने गोद लिए विद्यालयों में 101 अधिकारियों को बनाया मतदाता। जागरूकता का ब्रांड एम्बेसडर तथा स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी अपने गोद लिए गांव डिंगवाही एवं कतरावल के बने सुपर ब्रांड एम्बेसडर।
इसी क्रम में आज 101 अधिकारियों द्वारा अपने-अपने गोद लिये गांव में मतदाता जागरूकता एक उत्सव के रूप में मनाया गया है जिसमें ग्राम प्रधान, सचिव, आशा, ए0एन0एम0 मौजूद थीं। विद्यालय के शिक्षक, रसोईयां, स्वयं सहायता समूह की महिलायें और ग्रामवासियों ने प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही से मतदाता जागरूकता हेतु पूरे गांव में भ्रमण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से “75 प्रतिशत प्लस हो मतदान और बांदा बने देश की शान” की तर्ज पर इस बार का चुनाव सकुशल सम्पन्न कराना है और लक्ष्य को प्राप्त करना है।
ये भी देखें – विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी: गाज़ीपुर तहसील सैदपुर में वीवीपैट मशीन की जागरूकता
जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से इस असंम्भव लगने वाले लक्ष्य को संम्भव करने के लिए एक कार्ययोजना बनाकर उसे सफल रूप देने के लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने 75 प्रतिशत प्लस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जनपद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, गणमान्य व बुद्धिजीवी नागरिकों को इस अभियान में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए तथा समाज के सभी वर्गों का सहयोग इस अभियान में प्राप्त करने के लिए जनसामान्य से अपील की है। उन्होंने बताया कि आम जनता से सम्पर्क एवं संवाद के लिए 469 ग्राम पंचायतों में यह लोकतंत्र का उत्सव मनाया जायेगा और जनसामान्य को जागरूक किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने माइकिंग करते हुए तथा तालियां बजाते हुए नारे दिये कि ‘‘मतदाता को जगायेंगे, 75 प्रतिशत प्लस मतदान करायेंगे’’ ‘‘शत्-प्रतिशत मतदान है, लोकतंत्र की शान है’’ ‘‘जिला प्रशासन ने यह ठाना है कि 75 प्रतिशत प्लस मतदान कराना है’’ ‘‘मम्मी-पापा बूथ पर जाना, अपना वोट डाल के आना’’ ‘‘दादा-दादी बूथ पर जाना, अपना वोट डाल के आना’’ ‘‘सारे काम छोड़ दो, 23 फरवरी को वोट दो’’ ‘‘सब काम छोड़ देई, चला सखी वोट देई’’ ‘‘बांदा जनपद का यह ऐलान, 75 प्रतिशत प्लस हो मतदान’’ ‘‘ चलो सब साथ चलेंगे, 23 फरवरी को वोट करेंगे’’ ‘‘वोट करेंगे-वोट करेंगे 23 दो को वोट करेंगे’’ ‘‘वोट-वोट करेंगे लोकतंत्र मजबूत करेंगे’’। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपरोक्त स्लोगन के माध्यम से विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को 75 प्रतिशत प्लस मतदान कराने के लिए जनपद में एक अलख जगायी है और मतदाता जागरूकता उत्सव का माहौल बनाया है।
इस खबर को मीरा देवी द्वारा लिखा गया है।
ये भी देखें – वाराणसी: यूपी 2022 के चुनाव को लेकर, जनता की क्या है राय?
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)