उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के महुआ ब्लाक के नवादा गांव के लोगों का आरोप है कि गांव के दबंगों द्वारा रास्ता जाम कर दिया गया है और पानी का भराव हो गया है। वहीं बीच रास्ते में अवैध रूप से शौचालय बना लिया गया है और सरकारी पंचायत भवन पर भी लोगों ने कब्ज़ा कर लिया है। यहाँ तक कि गाँव में जो कुआं बना हुआ है उस पर भी इन बदमाशों ने तारबंदी कर दी है।
ये भी देखें – बिहार में बिक रहे अवैध शराब का सच
गाँव वालों द्वारा इन बदमाशों में से एक का नाम रामेश्वर बताया जा रहा है। आरोप के अनुसार, वह यहाँ के लोगों के साथ काफी बद्तमीज़ी भी करता है।
गाँव वाले में इस मामले की शिकायत जिला अधिकारी को की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिला अधिकारी ने शिकायत पत्र पर दस्तखत करके इस मामले की सूचना खंड विकास अधिकारी महुआ को दी है। वह गाँव जाकर सड़क का नाप लेंगे उसके बाद ही अवैध तरीके से कब्ज़ा करने वालों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
ये भी देखें – वाराणसी : मठ की साध्वी का आरोप, हमारी ज़मीन पर है अवैध कब्ज़ा
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’