खबर लहरिया कोरोना वायरस बाँदा: डीएम के आदेश पर खुला कोरोना वार्ड

बाँदा: डीएम के आदेश पर खुला कोरोना वार्ड

बाँदा: डीएम के आदेश पर खुला कोरोना स्पेशल वार्ड : बांद जनपद के कस्बा नरैनी : कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी के चलते पूरे देश को सरकार ने लॉक डाउन कर दिया| इसके साथ ही पिछले हफ्ते जिला अधिकारी अमित सिंह बंसल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक अच्छी पहल कर नरैनी सीएचसी का निरीक्षण किया और यहां पर कोरोनाजेल में बंद मुस्लिम डॉक्टर ने पीएम मोदी को लिखा खत, कोरोना से लड़ने का बताया प्लान वार्ड खोलने के लिए नरैनी सीएचसी अधीक्षक को निर्देश दिया

और महीने के अंतिम में इस वार्ड बनाने की बात कही अधिक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत काम शुरू करा दिया और आज यह वार्ड पूरी तरह तैयार है, तो यह एक बहुत ही अच्छी और सराहनीय पहल है जो बहुत ही जरूरी थी| सीएचसी अधिक्षक का कहना है कि लगभग 5 दिन पहले यह  वार्ड सीएचसी स्तर पर खोलने का आदेश हुआ था और उस आदेश का उन्होंने बखूबी पालन किया है और यहां के कर्मचारियों ने भी और यह वार्ड आज पूरी तरह तैयार है और वह भी तैयार है जो भी मरीज यहां आएगा उनको भर्ती किया जाएगा और उनकी जांच प्रक्रिया करके बाहर भेजी जाएगी|

यह अपने आप बहुत ही सराहनी पहल हुई है वो भी इतने छोटे स्तर पर |