बाँदा : नरैनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने अपने “लड़की हूं, लड़ सकती हूं” का नारा बुलंद करते हुए बांदा शहर के मोहल्ला बिजलीखेड़ा निवासी पवन देवी कोरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
नरैनी विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी पवन देवी कोरी का जन्म स्थान जालौन जिले के कदौरा में हुआ। प्रारम्भिक शिक्षा कदौरा में हुई। इसके बाद उन्होंने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी उरई से स्नातक किया। फिर कानपुर यूनिवर्सिटी से एमए तथा बीएड किया। फिर 2006 से 2008 लखनऊ के प्राइवेट स्कूल में प्रधानाध्यापक रहीं। 2008 में पवन देवी कोरी ने कांग्रेस में अपनी प्रारंभिक सदस्यता ली और अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत किया है।
ये भी देखें – UP Elections 2022 : नरैनी विधानसभा में बसपा के वोटर ज़्यादा, वहीं कांग्रेस का नामोनिशान नहीं
पवन देवी कहती हैं कि उनकी खुद की च्वाइस थी राजनीति में आना लेकिन विधानसभा चुनाव लड़ना उनके पति की च्वाइस है। नरैनी में चुनाव प्रचार के दौरान भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। अगर वह विधायक बनीं तो नरैनी का चौमुखी विकास करेंगी।
मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश कांग्रेस में अनसूचित मोर्चा की उपाध्यक्ष हैं और कांग्रेस से चित्रकूट मंडल की प्रभारी हैं । इनकी शादी बांदा जिला शहर के बिजली खेड़ा मोहल्ले में रहने वाले राजेंद्र वर्मा से हुई थी । इनके पति राजेंद्र वर्मा पेशे से सरकारी स्कूल मे प्रधानाध्यापक हैं जो इस समय बजरंगपुर नगवारा प्राथमिक विद्यालय ब्लाक नरैनी में कार्ययत हैं।
ये भी देखें : कांग्रेस प्रत्याशी आदिशक्ति दीक्षित बनेंगी महिलाओं की आवाज़ | UP Elections 2022
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)