उत्तर प्रदेश। जिला वाराणसी नगर क्षेत्र शास्त्री घाट पर आज 28.2.2020.को अपना दल के लोगों ने किया धरना पर बैठे और अपनी मागो को लेकर नारा भी लगाया इनकी माग है कि किसानो की फसल को जो नुकसान हुआ और सरकार तो कागज और भाषण मे किसानों को मुआवजा दिया
लेकिन हम लोगो को आज तक नहीं मिला और अपनी मागो को लेकर कई बार पत्र भी दिया धरना भी दिया लेकिन खाली आवासन ही मिला है । अशोक पटेल राजकुमार त्री प्रकाश पटेल रवि पटेल छेदी पटेल गौरी शकर ओमप्रकाश लगभग 20.लोगो का कहना है कि जो छुटे पशु ओ और जो ओले बारिश से हुआ नुकसान किसानों का तो सरकार ने 30.30.हजार देने को कहा था
और लेकिन अभी तक किसी को नहीं मिला और इस कि माग हम लोगो ने हमे सा कर रहे हैं सरकार से । यही हम लोगों को तो नहर तालाब कि पानी नहीं मिलता जब खेत कि फसल तैयार होजाता है तो नहर में पानी आता है कि खेती भी नहीं कर पाये हम लोगों ने खेती मे पाच हजार का बोआई करेंगे तो हमे एक हजार का उपलब्ध होगा
तो कैसे हमारा परिवार चले गा हम लोगो तो भूख मरी के कगार पर आगये है और अपने बच्चों को कैसे पडाये लिखाये । हम लोगो कि मागे नहीं पुरा हुआ तो आगे बहुत बडा आन्दोलन करेंगे आज तो भूखे सोने की नौबत आगई हैललितपुर: नहर में पानी न छोड़े जाने से गुस्साए किसान, सूखी फसल लेकर दरखास देने आये
किसान को जहां खरीफ फसल की बुवाई के दौरान सूखे ने परेशानी में डाला था वहीं इस बेमौसम बरसात ने किसानों को बुरी तरह तबाह कर दिया। कुछ इलाकों में तो अपनी फसल की बर्बादी से हताश होकर कुछ किसानों के आत्महत्या करने की खबरें भी आईं। इस कुदरती आपदा का असर बुंदेलखंड में खूब हुआ इस आपदा से हुए वास्तविक नुकसान का आकलन करने में तो अभी वक्त लगेगा लेकिन अनुमान है कि लगभग 40 फीसदी फसलें बर्बाद हुईं, जिससे किसानो का बहुत नुकसान हुआ है।