जिला बांदा ब्लॉक नरैनी ग्राम पंचायत तरहटी की कालिंजर अन्तर्गत आने वाले मजरा गिरधरपुर पटेल बहुल पुरवा है यहां लगभग 3:30 सौ की आबादी है लेकिन 1 किलोमीटर रास्ता पूरी तरह कच्ची है जो ज्यादातर दलदल से भरी रहती है और लोगों के आवागमन में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है उस रास्ता के लिए लोगों ने कई बार बनवाने की मांग की लेकिन आज तक किसी ने कोई सुनवाई नहीं की गयी।
लोगों का कहना है कि इसी रास्ते में स्कूल भी पड़ता है सूखा में तो फिर भी किसी तरह लोग निकल जाते हैं और रास्ता सूखा रहता है थोड़ा बहुत ही दलदल से भरा होता है लेकिन बरसात के समय बहुत ज्यादा दिक्कत होती है बच्चे स्कूल जाने में गिर गिर जाते हैं और उनके पूरे कपड़े खराब हो जाते हैं बुजुर्ग लोग भी निकलने में गिर जाते हैं चोट आने का डर होता है 1 किलो मीटर की रास्ता को बनवाने के लिए उन्होंने कई बार मांग की जब भी चुनाव का माहौल आता है कोई भी नेता मंत्री या प्रधान वोट मांगने के लिए आते हैं वह हमेशा उनसे मांग करते हैं और बड़े बड़े वादे कर कर वह चले भी जाते हैं लेकिन जीतने के बाद वह मुड़कर नहीं देखते कि इस पुरवे में भी कोई बसा हुआ है और यही कारण है कि आज दसियों साल से वह उस 1 किलोमीटर कच्ची रास्ता को झेल रहे हैं| आए दिन गिरते हैं चोटे खाते हैं अगर वह रास्ता बन जाएगी तो उनके लिए भी बहुत आराम हो जाएंगा और जो बच्चे स्कूल जाने के लिए तरसते रहते हैं उन्हें भी सुविधाएं हो जाएंगे क्योंकि पढ़ना है बच्चों को तो स्कूल तो भेजना पड़ेगा इस कारण चाहे जो हो लेकिन बच्चे स्कूल जाते ही हैं और गिर जाते हैं तो ड्रेस भी गंदी हो जाती हैं तो वापस लौट आते हैं|
मनोज कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी का कहना है कि 1 किलो मीटर के रास्ता का खड़ंजा भी बहुत होता है और उसमें काफी बजट खर्च होता है जो ब्लॉक स्तर से मुश्किल हो जाता है इसलिए वह किसी और स्तर से बनवाया जाएगा और ऐसे मजरों के लिए जो बड़े-बड़े हैं उनके लिए रास्ता बनवाने का काम उच्च स्तर पर लिख कर दिया जाता है और करवाया जाता है वह जरूर पीडब्ल्यूडी को लिखेंगे इसके बारे में और अवगत कराएंगे|
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।