खबर लहरिया जिला ललितपुर: शिक्षा से वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए ज्ञापन

ललितपुर: शिक्षा से वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए ज्ञापन

जिला ललितपुर गांव खड़ोवरा में हाई स्कूल बना है। यहां की प्रधानाचार्य का कहना है कि जो भी बच्चा शिक्षा से वंचित हैं। जिन बच्चों के माता-पिता गुज़र गए हैं। जिन लड़कियों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है। वह सभी लोग उनके स्कूल में दाखिला ले सकते हैं। उन्होंने स्कूल के लिए गाँव-गाँव जाकर शिविर भी लगाए हैं। इस दौरान वह उन बच्चों के माता-पिता से मिलीं, उनसे बात की। इसके ज़रिये वह बच्चों के माता-पिता से उनके बच्चों को उनके स्कूल में दाखिला दिलाने को लेकर मंज़ूर करने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने इसके लिए जिला अधिकारी अन्नीवि दिनेश कुमार को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि अगर उन्हें संज्ञान में कोई ऐसी खबर आती है जिसमें किसी बच्चे के माता-पिता कोरोना काल के दौरान मर गए हैं और वह शिक्षा से वंचित है। ऐसे में वह उसकी जानकारी उन्हें दे ताकि वह उन बच्चों को उनके स्कूल में दाखिल कर सकें। बच्चों को मुफ्त शिक्षा के साथ रहने की जगह, खाना-पीना सब मुफ्त में मिलेगा।

वह बताती हैं कि वह यह कार्य तकरीबन सात सालों से कर रही हैं। उनके विद्यालय से कई बच्चें शिक्षा ले रहे हैं। साथ ही ललितपुर के जिला अधिकारी अन्नीवि दिनेश कुमार ने आश्वाशन देते हुए कहा है कि अगर बच्चे उनके संज्ञान में आते हैं तो वह ज़रूर से उन्हें सूचित करेंगे।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।