जिला बांदा ग्राम पंचायत बाऊडरी गांव में बाढ़ के प्रियतम मे 5 एकड़ की जमीन जल भराव से नष्ट हो गए थी इस मामले में किसानों का आरोप है कि लगभग 5 एकड़ जमीन हमारे बाढ से जो डूब गए थे
इसका मुआवजा अभी तक नहीं मिला है और नेताओं के द्वारा ग्राम पंचायत बाऊडरी गाव को हटा दिया गया है लिस्ट में गांवा का नाम नहीं है इसलिए बाऊडरी गांव के सैकड़ों किसान शिकायत पत्र देकर माँग की है लेखपालों की मनमानी देखने को सामने आई हैं
लेखपालों के द्वारा सर्बे के दौरान बाऊडरी गांव कैसे छोड़ दिया गया है उनके सूची में गांव क्यों नहीं दिखाए गए हैं
जबकि किसानों का कहना है कि बाढ़ का पानी भरा हुआ था इसका मौजा अभी तक नहीं दिया गया है यह लेखपाल की कमी है इस मामले में पैलानी एस डीएम रामकुमार का कहना है कि वह गांव को लेखपालों को द्वारा उसका सुचारू रूप से नहीं भरा गया है
और उस गांव को नहीं दिखाया गया है यह लेखपालों की कमी है अभी लेखपालों को तत्काल यह आदेश करेंगे और गांव को जांच कराकर लिस्ट में नाम दर्ज आएंगे यह लेखपाल नहीं जाकर वहां सर्वे करेगा तो उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी और सभी किसानो का मुआवजा दिया जाएगा
बाँदा जिले के गाँव बाऊडरी के किसानों की 5 एकड़ जमीन साल 2019 की बाढ़ में ख़राब हो गई थी
एसडीएम लोगों को ज्ञापन लेते वक्त आश्वासन दिए हैं। मैं सरकार के यहां लिखकर भेज दिया हूं और जब पैसा आ जाएगा आप लोगों के खाते में चला जाएगा इस तरह के आश्वासन अधिकारी हमेशा देते रह गए पर अभी तक का पैसा नहीं मिला।