जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव कोलमजरा मजरा सिंगल पुरवा यहा के बसोर जाति के लोग तीन मंडली टीम बैन्ड बाजा बजा के पूरे साल के खर्चा रख लेते रहे है इस साल कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन चल रहा था इस कारण से सभी बाजा बंद किया गया ये ऐसे परिवार है सिर्फ दो काम करके अपने घर का खर्च चलाते रहे |
जैसे बास के डलिया बना के बेतते रहे और सादी विवाह मे इनकी ज्यादा डलिया भी बिकती रही और बाजा बजाने की ज्यादा लगन भी मिलती रही इस साल इनका एक लोगो का लगभग पचास हजार का नुस्कान हुआ लाकडाउन के कारण सभी परिवार घर पे रहते है किसी दिन खाने भी नही रहता है जैसे डालिया ले जाते बेचने के लिए दूसरे गांव तो लोग भगा देते है गरीबो के लिए बहुत मुसिबत है किसी के तरफ से कोई मदत नही मिली एक घर मे दस परिवार के खर्चा है कोई पांच किलो दे देते है तो वे कीतना दिन चलता दो दिन इसके बाद फिर उसी तरह हाल रहता है लाकडाउन सिर्फ गरीबो के लिए बहुत मुसिबत हुआ पूरा काम धाम बंद हो गया