खबर लहरिया Blog बनारस: रोशनी का शहर, अब होगा सौर ऊर्जा से रोशन 

बनारस: रोशनी का शहर, अब होगा सौर ऊर्जा से रोशन 

गंगा पर बसा, वाराणसी, जिसे अक्सर बनारस और काशी भी कहते हैं, भारत का सबसे पुराना और आध्यात्मिक शहर है। कहा जाता है कि काशी इतिहास से भी पुरानी है और इसकी रचना सौरमंडल की तरह की गई है, क्योंकि हमारा सौरमंडल कुम्हार के चाक की तरह है। 

सुबह -ए -बनारस 

सूर्य  मनुष्य को जीवन देता है और उसमें रोशनी भरता है। वाराणसी के तट पर जब भक्त सूर्य को अर्घ देते हुए जल को गंगा नदी में अर्पण करते हैं तो ऐसा माना जाता है कि गंगा मानव के हर दुःख को उसमें समा लेती है और अपनी बहती लहरों के साथ उस व्यक्ति के हर अँधेरे को दूर ले जाती है।

आज व्यक्ति शारीरिक रोगों से तो ठीक हो सकता है पर मानसिक रोग जीवन की लंबी आयु को कम कर देते हैं। इसी वजह से व्यक्ति सुबह उठकर अपने तन और मन की शान्ति के लिए सूर्य देवता से प्रार्थना करता है ताकि उन्हें अपने जीवन में कभी खत्म न होने वाली रोशनी प्राप्त हो।

 

घटा छटे, मन पावन हो

रोशन हो दिल, मन न व्याकुल हो। 

घटा हमारी ज़िंदगी का अंधेरा है। जब सूरज उगता है तो वह अपनी रोशनी से सारे काले बादलों को छिपा देता है। जैसे ही आँखों से काली घटा छट जाती है तो मन खुद ही शांत हो जाता है। शायद इसलिए मानव शान्ति के लिए रोशनी की तरफ दौड़ता है। 

 

है लौटते घर की ओर कोई 

कई सिमट जाते हैं तिमिर की चादर में 

वो रोशन तो है पर रोशनी से दूर है।

आज मानव-निर्मित बिजली से कई घर रोशन हैं। लेकिन हर व्यक्ति तक इसकी पहुँच नहीं है। यूपी के बड़े शहरों में भी लोग बिजली जैसी मूलभूत सुविधा से दूर है। जब वह वापस घर लौटते हैं तो उनके घरों में उजाला नहीं होता। कई बार वाराणसी जैसे शहरों में 24 घंटे बिजली प्रदान करने का वादा किया जा चुका है, ऐसे में सौर ऊर्जा एक नयी उम्मीद की किरण है। जहां तक मानव द्वारा बनाई गयी बिजली की रोशनी नहीं पहुँचती, वहाँ सौर ऊर्जा की रोशनी पहुँचती है। इसलिए आज ग्रामीण इलाकों में सोलर पैनल लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि हर घर, हर गाँव रोशन हो सके।

 

क्या आप अपने शहर को सोलर पैनल से रोशन देखना चाहेंगे?

“सूरज से समृद्ध” अभियान के द्वारा हम यूपी के समुदायों और संस्कृतियों के विभिन्न वर्गों के बीच सौर ऊर्जा और सरकारी नीतियों के लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करते है ताकि अधिक से अधिक प्रदेशवासी इसका लाभ उठा सकें। 

यह हमार सूरिज से पुनर्प्रेशन किया गया है, यह खबर लहरिया की पहल है सूरज से समृद्ध के साथ साझेदारी में। 

अपने शहर में सौर ऊर्जा का समर्थन करने के लिए, इस याचिका पर दस्तखत करें और निम्न जानकारी भरें:

https://www.change.org/SurajSeSamriddh