खबर लहरिया औरतें काम पर वाराणसी: बालिका महोत्सव के जरिये लोगों तक पहुंचाया गया ये बेहतरीन सन्देश

वाराणसी: बालिका महोत्सव के जरिये लोगों तक पहुंचाया गया ये बेहतरीन सन्देश

जिला वाराणसी के गाँव नागेपुर मे मनाया गया बालिका महोत्सव 10 नवम्बर 2020 क, इस महोत्सव में लडकियों ने मिल कर नुकड़ नाटक के जरिये लोगों तक सन्देश पहुचाने का काम की, जैसे दहेज़ हिंसा, बाल विवाह, और महिलओं और लड़कियों पर हो रहे हिंसा को रोकने के लिए काफ़ी संख्याओं में लोगों की भीड़ जुटी और गाँव में निकाली गई रैली |

वाराणसी: शिक्षक चुनाव 2020 का हुआ नामांकन, सुनिए उम्मीदवारो को 

इस महोत्सव में गाँव के लोग भी शामिल हुए है| लोगों बताया है की इस से हमे बहुत सिख भी मिली है की लड़का और लड़कियो में एक समानता मानना चाहिए भेद भाव नही करना चाहिए बराबरी दर्जा देना चाहिए  | तो इस बात का हम जरुर एक समान नजरिये से देखंगे और अपने बच्चो में कभी भेदभाव नही करेंगे |

इस महोत्सव में लोक चेतना समिति के अध्यक्ष भी शामिल रहे है इनका कहना है, की यह एक प्रोग्राम किया गया था l इसमें लड़किया भी काफी खुश थी और महिलाये भी लोग जागरूक हुए है और हमे उम्मीद है की आगे भी होंगे l और इस रैली के माध्यम से इस गावँ मे पहले सेबहुत बदलाव हुआ है | और समाज में भी बहुत बदलाव लाने की जरूरत है आगे भी इसी तरह का प्रोग्राम करते रहंगे |

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मछवारे क्यों हुए बेरोजगार