कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण 3 जनवरी 2023 दिन मंगलवार से शुरू हो गया है, ये यात्रा 4 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले पहुंची, जहां लाखों की संख्या में लोग और पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे। कहा जा रहा है कि भारत टूट गया है उसे जोड़ने की जरूरत है यही उद्देश्य है कि इस पदयात्रा को कांग्रेस द्वारा शुरू किया गया है।
ये भी देखें – बाँदा : क्या किसान सम्मान निधि से हो रही किसानों के कर्ज की भरपाई ?
लोगों का कहना है, कि राहुल गांधी एक योद्धा हैं। वह नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकानें खोल रहे हैं। नफरत की राजनीति को खत्म करना है, राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन ये सच्चाई से पीछे नहीं हेट। अडानी और अंबानी ने देश के सारे नेताओं को खरीद लिया है,ऐसे देश नहीं चलता इस लिए सरकार बदलनी है। लोगों ने बढ़ चढ़कर बोला कि देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो रही है सारी सरकारी संपत्ति प्राइवेट ठेके पर जा रही है। गरीब मजदूर भटक रहा है ऐसे में इन सब को जोड़ने की जरूरत है।
बताया जा रहा है कि ये यात्रा 7 सितंबर को लेकर कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 24 दिसंबर को स्थगित कर दी गई थी। 3 जनवरी 2023 को भारत जोड़ो पदयात्रा का दूसरा चरण शुरू हुआ है लोग इस यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इतना ही नहीं वहां पर प्रशासन व्यवस्था भी बहुत चुस्त-दुरुस्त है इस भारत छोड़ो पदयात्रा के हुजूम को देखकर लगता है कि जिस तरह से कुछ समय से कांग्रेस का अस्तित्व खत्म होता दिख रहा था उसमें एक जान सी आ गई है। खैर यह तो आने वाला समय और चुनाव ही बताएगा। इस यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से हुई थी लेकिन समाप्ति जम्मू-कश्मीर में होगी, अब देखना यह है कि जिस तरह से लोग भारत जोड़ो पदयात्रा में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और बातें कर रहे हैं, बुलंद आवाज में बोल रहे है वह सुनते ही बन रहा था। लेकिन यह तो आने वाला लोकसभा चुनाव का समय ही बताएगा।
ये भी देखें – बाँदा : किसानों ने चकबंदी विभाग पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’