बाबरी बरसी स्पेशल: जैसे की आप सब जानते हैं आज ही के दिन 6 दिसंबर 1992 को 27 साल पहले विश्व हिन्दू परिषद शिव सेना और भाजपा के कार्यकर्ताओ द्वारा महज़ 17 से 18 मिनट के अन्दर बाबरी मज्दिद को ढहा दिया गया था |
आज बात करते हैं जिला अयोध्या के रहने वाले हैं सुल्तानपुर अंसारी पद समाजसेवी है इनका कहना है कि हम कई बरसों से समाज सेवी का का काम करते हैं इनमें हिन्दू धर्म के लोग भी जुड़े हैं हमारे पिता नन्हे मियां जो काफी फेमस है।
ये सब के लिए उन्ही को देखते हुए मै भी इसमे जुड़ा, हम लोग जब मुसलिम की तीज निकलती है तो उसमे पुष्प बर्षा करते हैं यही नहीं जब दुर्गा प्रतिमा निकलती तब भी करते हैं दुर्गा पूजा मे अष्टमी के दिन कन्या पूजन भी करते हैं।
ऐसा करने से दोनो धर्मो मे सौहार्द बना रहता है परिक्रमा मे प्रसाद वितरण करते हैं ऐसा करने से हमारे यहाँ भाई चारा बना रहता है। अभी जब फैसला आया था तो सभी ने फैसले का सम्मान किया किसी ने इसका विरोध नहीं किया।अयोध्या बाबरी मस्जिद की 27वीं बरसी पर अयोध्या में अलर्ट जारी
ये अयोध्या नगरी है यहाँ पर शान्त कायम रहना चाहिए और हम लोग बना कर रखते भी है। इनका यह भी कहना है कि यहाँ हम 10 सालों से ये सब करते हैं इसलिए करते हैं कि यहाँ भागवान राम की नगरी है। तो यह करना चाहिए इससे भाई चारा बना रहता है।
बाबरी बरसी के दिन इस चैनल के माध्यम से लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि अगर अयोध्या में शान्ति कायम रहेगी तो पूरे देश में भारत में रहेगी हम चाहते हैं। सभी खुशहाल जीवन रहे सबका हमारे देश बेरोजगारी खत्म हो जाय और जो इस पर राजनीति हो रही है वो भी खत्म हो।